शिमला: यहां जहरीली शराब पीने के कारण चार लोगों की मौत होने के समाचार मिले है। बताया गया है कि मामला मंडी जिले के सुंदर नगर कस्बे के पास स्थित एक गांव का है जहां चार लोगों ने जहरीली शराब पी थी लेकिन कुछ ही देर में इन चारों की मौत हो गई । मौत होने की घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिन अन्य लोगों ने शराब पी थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि स्लेपर गांव के सात लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया। शराब पीने के तुरंत बाद, उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें नेरचौक के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जहरीली शराब ने ले ली 4 लोगों की जान
Raj
Published on: