इंदौर : नागरिकों की सुविधा के लिये जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से इंदौर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रो में एक-एक स्थान पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन किया जा रहा है। गुरूवार को स्थानीय तेजाजी नगर, चिमनबाग और दशहरा मैदान में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर्स का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ व श्री गौरव रणदिवे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद थे।
मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में कोविड वैक्सीनेशन ब्रम्हास्त्र की तरह है, कोविड वैक्सीनेशन कराने से व्यक्ति को एक तरह से सुरक्षा कवच मिल जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अनलॉक के दौरान बहुत सावधानी बरतनी होगी। थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें।
विधायक श्रीमती गौड़ ने सभी से ड्राईव इन वैक्सीनेशन सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फोर व्हीलर के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों का वैक्सीनेशन सभी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर किया जा रहा है। जिससे अधिकाधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर के सभी 6 ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर टीकाकरण कराने वालों के लिये रेस्ट एरिया भी तैयार किया गया है।