मां बगलामुखी और काल भैरव के दरबार पहुंचे मंत्री डॉ. यादव

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को मां बगुलामुखी धाम पहुंचकर मां बगुलामुखी के दर्शन किये। वहां स्थित श्री श्री मलंगनाथ सरकार की समाधि पर माथा टेका और बगुलामुखी धाम में अ.भा.नाथ सम्प्रदाय के मठाधीश योगी पीर रामनाथजी महाराज से सौजन्य भेंट की।इसके पश्चात मंत्री डॉ.यादव एवं पीर रामनाथजी महाराज ने कालभैरव मन्दिर पहुंचकर भगवान कालभैरव के दर्शन किये और विधिवत पूजन-अर्चन किया। मन्दिर में दर्शन के पश्चात मंत्री डॉ.यादव ने मन्दिर कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर आने वाले समय में डोम लगवाये जाने के लिये कहा, ताकि मन्दिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मंत्री डॉ.यादव द्वारा गुजरात के श्रद्धालु श्री दीपक गुरू द्वारा भगवान कालभैरव के मन्दिर में चांदी दान करने की प्रशंसा की गई तथा उज्जैनवासियों की ओर से श्री दीपक गुरू का आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि गुजरात के श्रद्धालु दीपक गुरू द्वारा पूर्व में कालभैरव मन्दिर में 28 किलो चांदी भेंट की गई है। यह मन्दिर के गर्भगृह के अन्दर शिखर पर लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 20 किलो चांदी वे और भेंट करेंगे। शनिवार को उन्होंने आठ किलो चांदी भगवान कालभैरव को भेंट की है तथा पांच किलो चांदी वे अपने साथ और लाये हैं, जो स्थानीय कारीगरों के द्वारा गर्भगृह में लगाई जायेगी। उनके द्वारा चांदी से निर्मित किये गये ‘ओम’ की फ्रेम का पूजन-अर्चन मंत्री डॉ.यादव द्वारा किया गया।