Indore : मंत्री दत्तीगांव ने नदी एम्बुलेन्स का किया लोकार्पण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आईआरसीटीसी द्वारा सीएसआर फंड से प्रदाय एवं नर्मदा समग्र द्वारा संचालित नदी एम्बुलेन्स का लोकार्पण कार्यक्रम आलीरापजुर जिले के ग्राम ककराना में आयोजित हुआ। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने नदी एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, आईआरसीटीसी के जीजीएम संदीप त्रिवेदी, आईआरसीटीसी के स्वतंत्र निदेशक विनय कुमार शर्मा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के महासचिव प्रदीप त्रिपाठी, नर्मदा समग्र के अध्यक्ष राजेश दवे भी उपस्थित थे। उन्होंने नदी एम्बुलेन्स का पूजन कर लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि नर्मदा समग्र के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों को जोडकर नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित परमार्थ का पुनित कार्य किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र का स्वास्थ्य इंडेक्स निर्मित करने के निर्देश दिए। उक्त इंडैक्स में स्वास्थ्य के विभिन्न पैरामीटर समाहित किये जाए। प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने सीएसआर मद से एक नवीन एम्बुलेन्स प्रदान करने, 10 ऑक्सीजन सिलेन्डर सहित अन्य अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधित उपकरण प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उक्त प्रयास आपदा प्रबंधन में सहयोगी बन सकेंगे। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों में नदी एम्बुलेन्स टीम को आवश्यक सहयोग देते हुए क्षेत्रवासियों को विभिन्न शासन की योनाओं से जोडने और लाभान्वित करने हेतु समग्र प्रयासों की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की क्राइसिस कमेटी एवं क्षेत्रवासियों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा समग्र का प्रयास जल, वन, पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य, जैव विविधता को बढाने के प्रयास में क्षेत्रवासी सहभागिता बनें। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया।

Also Read : मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर- भोपाल समेत कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, देखें वीडियो

इस अवसर पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नर्मदा समग्र के कार्तिक सप्रे ने नर्मदा समग्र एवं नदी एम्बुलेन्स के माध्यम से पहुंचाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं रेवा सेवा केन्द्र के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।