Metro Project Update : इस महीने आएगा मेट्रो का डेमो कोच, एक बार मे 250 से 300 यात्री कर सकेंगे सफर

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा 

इंदौर। मेट्रो रूट के पिलर का काम हो या स्टेशनों का निर्माण कार्य, या फिर पटरिया बिछाने का मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) जोर-शोर से काम पूरा करने में जुटा हुआ है। भोपाल और इंदौर, दोनों ही शहरों में अगले 100 दिनों के भीतर हाई-स्पीड वाली मेट्रो रेल सेवा प्रारम्भ होने की तैयारी मे है। सितंबर से दिसंबर तक मेट्रो का ट्रायल रन चलेगा। अगले साल 2024 मे इंदौर – भोपाल के लोग मेट्रो ट्रेन की वर्ल्ड क्लास सवारी कर सकेंगे । MPMRCL एमडी मनीषसिंह की देखरेख मे ही दोनों शहरों मे दिन रात काम चल रहा है । MPMRCL ने एक ऐसी रिपोर्ट तैयार की है जिसमें मेट्रो प्रोजेक्ट हर काम का आकलन कर परसेंटेज निकाला है। वर्तमान मे प्रायोरिटी कारिडोर का कार्य बहुत अच्छी स्थिति में और तेजी से चल रहा हैं ।

ऐसे पहुंचे यहां तक …

20 दिसंबर 2011 शिवराज केबिनेट ने मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इसके बाद सतत कार्य चलता रहा। इसके 3 अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार ने इंदौर भोपाल प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी । 14 सितम्बर 2019 में इंदौर मेट्रो के पहले चरण की शिला रखी गई। इसके बाद लगातार निर्माण कार्य चलता रहा। मेट्रो कम्पनी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत सितम्बर 2023 में लगभग 6 किमी ट्रायल रन निधिारित किया है। सितम्बर से दिसम्बर तक ट्रायल रन चलेगा। अगले साल 2024 में यात्रियों का शुरु सफर शुरू हो जाएगा।

मेट्रो के निर्माण कार्य की परसेंटेज रिपोर्ट

प्रायोरिटी कॉरिडोर का जिस तेजी से कार्य चल रहा है उसको देखते हुए इंदौर और भोपाल में समय से पहले मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा ।
रिपोर्ट पऱ एक नजर —

इंदौर-प्रायोरिटी
कॉरिडोर के निर्माण
की ताजा स्थिति

▪️सभी वायडक्ट
की पाइलिंग – 95%

▪️ सभी वायडक्ट के
पियर – 69%

▪️ सभी मेट्रो स्टेशन
के पियर- 90%

▪️ सभी मेट्रो स्टेशन के
पियर आर्म कास्टिंग – 68%

▪️ सभी मेट्रो स्टेशन
की पाइलिंग – 99%

▪️ अर्थ वर्क्स (फिलिंग ) गांधी नगर स्टेशन – 93%

▪️ लोडिंग – अनलोडिंग बे गांधी नगर डिपो – 90%

▪️ टेस्ट ट्रेक गांधी
नगर डिपो- 74%

▪️ स्टेब्लिंग शेड गांधी
नगर डिपो – 60%

▪️एडमिन बिल्डिंग गांधी
नगर डिपो – 65%

भोपाल – प्रायोरिटी
कॉरिडोर के निर्माण
की ताजा स्थिति

▪️पाइलिंग सुभाष
नगर डिपो- 98.5%

▪️ लोडिंग-अनलोडिंग वे सुभाष नगर डिपो – 70%
▪️ इंस्पेक्शन बे सुभाष
नगर डिपो – 50%

▪️ सभी वायडक्ट के
पियर – 97%

▪️ सभी वायडक्ट की
आई गर्डर कास्टिंग – 98%

▪️सभी 8 मेट्रो स्टेशन
की गर्डर कास्टिंग – 57%

▪️सभी 8 मेट्रो स्टेशन के पियर (ग्राउंड लेवल से कॉनकोर्स लेवल) – 85%

▪️सभी 8 मेट्रो स्टेशन की पियर आर्म कास्टिंग (कॉनकोर्स लेवल) – 63%
▪️ सभी 8 मेट्रो स्टेशन के पियर आर्म (प्लेटफार्म
लेवल) – 53%
(उपरोक्त परसेंटेज रिपोर्ट
30 अप्रैल तक की है )

इसी माह आएगा मेट्रो का डेमो कोच, जनता के बीच रखा जाएगा

आधिकारिक तोर पऱ मिली जानकारी के मुताबिक जनता को दिखाने के लिए मेट्रो का एक एक डेमो कोच इंदौर भोपाल के लिए 15 से 20 जून के बीच डिलेवर हो जाएगा। डेमो कोच पूरा वैसा ही होगा जो मेट्रो ट्रेन के साथ आएगा। कोच मे जो जो सुविधाएं रहेगी वो सारी फीचर्स डेमो मे भी रहेंगे। डेमो कोच को किसी सार्वजनिक स्थान पऱ रखा जाएगा ताकि शहर की जनता निहार सके।
माह डेमो कोच इंदौर आ रहा है । इसी प्रकार तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन अगले माह 25 जुलाई के आसपास इंदौर आप जाएगी।

एक बार मे 250 से 300 यात्री मेट्रो मे कर सकेंगे सफर

नए साल यानी 2024 मे इंदौर
भोपाल मे मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा। इससे पहले ट्रायल रन दिसंबर तक चलेगा। इंदौर – भोपाल में मेट्रो रेल की शुरुआत तीन कोच से होगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोचों की संख्या बढाई जाएंगी। जो कोच तैयार किए जा रहे है वो 75 से 80 यात्रियों की क्षमता वाले रहेंगे। हर मेट्रो में तीन कोच रहेंगे। इस हिसाब से एक बार में ढाई सौ यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। ट्रायल रन के लिए जुलाई में दो ट्रेन आएंगी । फ्रांस की आल स्ट्राम कम्पनी को इंदौर – भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए मेट्रो ट्रेनों और विभिन्न प्रणालियों की आपूर्ति के लिए 3,248 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।