मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल

Share on:

देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, इस गर्मी के बीच कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। हालांकि मार्च के शुरूआती सप्ताह में हुई बारिश ने गर्मी के असर को कम किया हुआ है। इससे सुबह शाम को वातावरण में हल्की ठंडक देखने को मिल रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सर्किय होने के चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

राजधानी में छाए रहें बादल

अगर बात करें तो दिल्ली की तो यहाँ आंशिक तौर पर बादल छाए रहें। जबकि आज यहाँ अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की मानें तो, मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल ,दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कई हिस्से में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा जैसे राज्यों में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है।

Also Read – बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस योजना के माध्यम से 250 रूपए खर्च कर मिलेंगे 65 लाख, जानें कैसे

दरअसल, आज से पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से लेह लद्दाख , जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही IMD ने आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।