इंदौर में लगी महापौर की क्लास, लगाई अफसरों को फटकार, पार्षद बनेंगे जिम्मेदार

Share on:

Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में पार्षदों की खिंचाई के साथ कुछ विषयों पर चर्चा की। जिसके कई लोगों ने सवाल पूछे और आपत्ति उठाना शुरू कर दिया। शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में पार्षदों की अनुपस्थिति नहीं होने के कारण महापौर ने इसे गलत माना। अशनीर ग्रोवर के बयान पर सभी पार्षदों द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रतिकार नहीं किए गए इसलिए महापौर ने सवाल उठाए और इसके साथ ही महापौर ने बैठकों में गैरहाजिर रहने वाले पार्षदों के तौर तरीकों पर भी आपत्ति जताई है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में पार्षदों की क्लास ली और अधिकरियों को फटकार भी लगाया जिसके चलते इस स्थिति के जिम्मेदार पार्षद को ठहराया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शिकायत को लेकर पार्षदों की जमकर क्लास ली है। महापौर बैठक में अलग-अलग विकास के कार्यों का हाल जान रहे है। जहां बैठकों का सिलसिला जोन क्रमांक 14 में चलाया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पार्षदों के साथ अधिकारियों की भी बैठक ली। वहीं शिकायत मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।

जोन क्रमांक 14 में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, एमआईसी सदस्य राकेश जैन और एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जनप्रतिनिधियों से समस्या जानने की कोशिश की और शिकायत मिलने पर महापौर ने अधिकरियों को फटकार भी लगाई। बैठक को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर पुष्यमित्र ने भार्गव कहा कि आज जोन क्रमांक 14 में सभी अधिकारियों की बैठक के साथ उनका परिचय भी लिया है।

इसका मुख्य उद्देश्य है कि जनप्रतिनिधियों से इनका परिचय हो जाए, ताकि जोन में किस तरह से काम किया जाए फिर इसकी जानकारी भी इन लोगों को दी जाए और जोन क्रमांक 14 में कुछ समस्याएं है जैसे – पानी का और स्वच्छता और अन्य कार्यों को लेकर इसकी समीक्षा भी की जाएगी, जिसके लिए एक योजना बनाकर इन सभी कार्यो को पूरा किया जाएगा।