महापौर ने किया सर्विस रोड के निर्माण का निरीक्षण, 7 की जगह 9 मीटर होगी चौडाई

Share on:

इंदौर। जनसंपर्क प्रभारी राजेन्द्र गैरोइिया ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक मधु वर्मा द्वारा राउ सर्किल से डीपीएस तक बायपास के समीप सर्विस रोड निर्माण के संबंध में आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, क्षेत्रीय पार्षद, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव व विधायक वर्मा द्वारा राउ सर्किल से डीपीएस तक बायपास के समीप सर्विस रोड निर्माण के संबंध में तेजाजी नगर चौराहा अंडर पास से निरीक्षण प्रारम्भ किया गया, निरीक्षण के तहत तेजाजी नगर, राला मंडल चौराला, डीमार्ट, तीन ईमली चौराहा तक निर्माणधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया गया। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर के बायपास पर बढते यातायात व नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, बायपास के समीप सर्विस रोड निर्माण करने की हमारी प्राथमिकता थी, जिसकेो देखते हुए, राउ सर्किल से तेजाजी नगर, रालामंडल होते हुए, डीपीएस तक 7 मीटर चौडाई की सर्विस रोड के स्थान पर 9 मीटर सर्विस रोड का निर्माण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही सर्विस रोड निर्माण तथा सर्विस रोड चौडाई में बाधक अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये।

विधायक मधु वर्मा ने कहा नागरिको को बेहतर से बेहतर यातयात के साथ सडक व्यवस्था मिले इसके लिये निगम द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में आज महापौर जी के साथ राउ सर्किल से डीपीएस तक निर्माणधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया गया, साथ ही सर्विस रोड निर्माण कार्य में बाधित अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि राउ सर्किल से तेजाजी नगर, रालामंडल होते हुए, डीपीएस तक कुल 24 कि.मी. की लंबाई की राशि रूपये 77 रोड की लागत से सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है, 7 मीटर चौडाई की सर्विस रोड के स्थान पर 9 मीटर सर्विस रोड का निर्माण किया जावेगा, इसके लिये बाधक को भी हटाने व शिफट करने की कार्यवाही की जा रही है।