अभ्यास मंडल की व्याख्यानमाला में पधारेगी देश की कई हस्तियां

Shivani Rathore
Published on:

अभ्यास मंडल की 63 वी वार्षिक व्याख्यानमाला 29 अगस्त से 5 सितंवर 2024 तक नियमित जाल सभागृह में शाम 6.30 बजे से होगी। व्याख्यान माला संयोजक अशोक कोठारी, मनिषा गौर ने बताया की पद्मभूषण मालिनी अवस्थी, पद्मश्री डॉ विकास महात्मे, सुप्रीम कोर्ट न्यायधीश राजेश बिंदल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, डॉ संजीव चोपड़ा पूर्व आईएएस, न्यूज एंकर श्वेता सिंह की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

व्याख्यानमाला तयारी के लिए युवा वर्ग की बैठक आयोजित की गई, बैठक में अभ्यास मंडल सचिव मालासिंह ठाकुर ने व्याख्यानमाला की जानकारी देते हुए युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सोपी। वैशाली खरे,स्वप्निल व्यास, शफी शेख, कुणाल भंवर, ग्रीष्मा त्रिवेदी, आदित्यप्रताप सिंह, ईशान श्रीवास्तव, रहीश सिंह, सुनील साहू आदी ने भी सुझाव दिए।