मालवांचल विश्वविद्यालय की 2 दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी वर्कशॉप हुई संपन्न

Ayushi
Published on:

इंदौर: मालवांचल विश्वविद्यालय, इंडेक्स ग्रुप इंदौर में 2 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मालवांचल विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी.एस. पटेल के साथ ही सभी डिपार्टमेंट के हेड और डॉक्टर्स सम्मिलित हुए। मालवांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एन. के. त्रिपाठी ने भी आयोजन की सफलता के लिए ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर डॉ. संजीव नारंग और प्रोफेसर एंड हेड आईआईडीएस डॉ हेमानी सुखीजा ने जाहिर किया कि “रिसर्च मेथोडोलॉजी वर्कशॉप की सफलता पर हम सभी को बहुत प्रसन्नता है। इस वर्कशॉप में शामिल हुए सभी पी जी स्टूडेंट्स को रिसर्च मेथोडोलॉजी को लेकर न सिर्फ जागरूकता आई है बल्कि उनके कॉन्सेप्ट भी क्लियर हुए है, और यह उनके भविष्य के लिए एक अच्छा कदम साबित होगा।” दीपशिखा विनायक ने वर्कशॉप का कोऑर्डिनेशन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा जैस्वाल (साइंटिफिक ऑफिसर) ने किया।

रिसर्च मेथोडोलॉजी पर आयोजित हुई वर्कशॉप में पहले दिन के मुख्य वक्ता के रूप में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. वी. के. अरोरा (एचओडी – कम्युनिटी मेडिसिन विभाग – इंडेक्स मेडिकल कॉलेज) और एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डॉ. वीणा यसिकर (प्रोफेसर -कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) मौजूद थे। वर्कशॉप के दूसरे दिन गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के डॉ. पुनीत गुप्ता (रीडर – पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग) ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने डिस्क्रिप्टिव व इन्फ्रन्शियल स्टेटिस्टिक्स और सैंपलिंग के बारें में व्याख्यान दिया।वर्कशॉप में फैकल्टी मेंबर्स के साथ ही पीजी मेडिकल स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया।

मालवांचल विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “पीजी विद्यार्थियों के उत्साह को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह वर्कशॉप सफल रही है। आगे भी हमारे संस्थान द्वारा इसी तरह की वर्कशॉप और सीखने-सिखाने वाले इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। ताकि हमारे विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र में निपुण हो जाए और देश में अपना नाम रोशन करें।” इंडेक्स ग्रुप के वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने सभी को शुभकामनाएं दी।

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल ने आभार प्रदर्शन करते हुए उनकी स्पीच में कहा कि “मालवांचल विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित वर्कशॉप में शामिल हुए विशेषज्ञ डॉक्टर्स, पीजी स्टूडेंट्स और सभी का मैं कृतज्ञ हूँ। साथ ही ऑर्गनाइजिंग कमेटी को भी इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।”