Indore News : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा कन्नौद कन्या उच्चतर माध्यामिक विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कन्नौद,लोहरदा,कांटाफोड़ क्षेत्र के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आशीष शर्मा विधायक खातेगांव ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य पर ध्यान देना जरूरी है।
मेहनत और लगन से आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है। मेधावी छात्रों द्वारा अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन करने पर सभी को बधाई दी। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा कि परीक्षा हो या करियर हर क्षेत्र में तभी सफल हो सकते है जब आपके लक्ष्य निर्धारित हो। इसके लिए आपको कब क्या करना इसका निर्धारण करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा वर्तमान मे संचालित कोर्सस के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की. यूनिवर्सिटी द्वारा बी. ए., एम.ए, बी. कॉम,एम.कॉम बी.एससी,एमएससी, बी. एससी एग्रीकल्चर, बी.बीए, एम.बीए. बी.लिब, एम. लिब, कोर्सस प्रदान किये जा रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी से डॉ. शिवम वर्मा, प्रो. अजय गौड़ ,प्रो.सार्थक चौरसिया डॉ अश्विनी यादव, विजय पाल सिंह,अजित पांडे, मोहन सिंह, एच आर डायरेक्टर रूपेश वर्मा, मोहम्मद शेरू मंसूरी , विशेष रूप से उपस्थित थे.संचालन अभय खेर द्वारा किया गया और आभार डॉ सारिका जिंदल द्वारा किया गया।