दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। 181 लोगों को ले जा रहा बोइंग 737-800 विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया। इस हादसे में अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 175 यात्री सवार थे।
Death toll from plane fire at South Korean airport rises to 85, reports AP citing fire agency
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2024
लैंडिंग गियर में आई खराबी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के लैंडिंग गियर में खराबी के कारण यह हादसा हुआ। बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रही जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 के पायलट ने लैंडिंग के वक्त विमान पर से नियंत्रण खो दिया। विमान रनवे से फिसलकर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से जा टकराया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।
एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद मुआन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। बचाव दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान विमान के पिछले हिस्से से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अब तक 85 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो व्यक्तियों को जिंदा बचाया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना पर कार्यवाहक राष्ट्रपति का बयान
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने और घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। चोई सांग-मू, जिन्हें हाल ही में अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है, ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है।
सोशल मीडिया पर Video Viral
इस भयावह हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान आग की लपटों में घिरा हुआ है, और एयरपोर्ट पर बचाव कर्मी आग बुझाने और यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, लैंडिंग गियर में खराबी इस हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे हादसे के अन्य तकनीकी कारणों का पता लगाया जा सके।
🚨 Absolutely heartbreaking footage of the plane crash in South Korea with 181 souls onboard pic.twitter.com/7K0nbvbbyL
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) December 29, 2024
❗️✈️🇰🇷 – Muan, South Korea – A Jeju Air passenger plane veered off the runway and crashed into a fence during landing at Muan International Airport in South Jeolla Province on Sunday morning, according to police and firefighters.
The flight, which had originated from Bangkok,… pic.twitter.com/IMCrIWqFVl
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) December 29, 2024