नई दिल्ली। देश में साइब्रर क्राइम की घटनाएं बढ़ गई है और यह निश्चित ही हम सभी के लिए भी चिंता का विषय है लेकिन इस तरह के क्राइम को रोकने के लिए किसी तरह से ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए जा सके है, संभवतः यही कारण है कि साइबर अपराध का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
हालांकि अब महाराष्ट्र राज्य ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे साइबर आतंकवाद पर लगाम कसी जा सकेगी। साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य में अलग अलग साइबर सेल के लिए एक पूरी नोडल एजेंसी का प्रोजेक्ट लांच करने का फैसला किया है और इसका नाम साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट होगा तथा इसके लिए 1000 करोड़ का बजट रखा गया है।
Also Read – AIMIM प्रत्याशियों की ओवैसी ने जारी की पहली सूची, उतारे ये उम्मीदवार
इस कारण उठाया कदम
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की 12 अक्टूबर को मुंबई और आस-पास के इलाकों में अचानक से बिजली गूल होने की घटना हुई थी और इसका कारण साइबर अटैक ही होना पाया गया था। कई माह की जांच के बाद विभिन्न तरह की जानकारी भी सामने आई थी।
इसी घटना के बाद अब महाराष्ट्र राज्य सरकार ने नोडल एजेंसी का प्रोजेक्ट को शुरू करने का कदम उठाया है। देश में महाराष्ट्र पहला राज्य होगा जब इस तरह का कोई प्रोजेक्ट साइबर क्राइम को रोकने के लिए लागू किया जाएगा। सरकार के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने ऐसे हमलों पर चिंता जताई है। आज साइबर क्राइम पूरी दुनिया में 3 ट्रिलियन की इकोनॉमी है।