अहमदनगर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक सिविल अस्पताल में भीषण आग (Fire in hospital) लगने से करीब दस कोरोना (Corona) मरीजों की मौत हो गई है. इस हादसे की पुष्टि खुद कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने की है. जानकारी के अनुसार, यह आग सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. जिसके चलते करीब दस कोरोना मरीजों की मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि एक मरीज आग में झुलस भी गया है.
यह भी पढ़े – Corona Update: एक बार फिर कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार नए केस
वहीं, अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही हर तरफ हड़कंप मच गया. अस्पताल के अंदर मरीज चीखते रखे लेकिन आग इतनी ज्यादा तेज थी की उन्हें नहीं बचाया जा सका. जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बता दें कि इस अस्पताल में करीब 25 मरीज भर्ती थे. इनमे से करीब दस मरीजों की मौत हो गई है और छह लोग आग में झुलस गए.