मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है. एमपी के 19 नगरीय निकायों में वोटिंग 20 जनवरी को होगी. जिसके चलते इन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा. निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र लेने का काम 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगा. नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी 2023 तक दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे. वहीं नाम और निर्देशन-पत्रों की जांच 7 जनवरी को की जाएगी.
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 जनवरी है. इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा. मतदान 20 जनवरी को होगा. मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी.
Also Read : MP Weather : खुशनुमा मौसम के बीच करें New Year एंजॉय, जानिए कैसा रहेगा नए साल में मौसम का हाल