मध्यप्रदेश: मोबाइल से मीटर रीडिंग के फोटो भेज लोगों ने जीता मोबाइल फोन, ऐसे आए नाम

Ayushi
Published on:

बिजली बिल वसूलने वाली कंपनी अब उपभोक्ताओं को उपहार भी बांट रही है। दरअसल, कोरोना के चलते लकी ड्रॉ की योजना चालू की है। इसमें जो भी अपने खुद के मोबाइल से रीडिंग भेजने वालों को इस योजना में शामिल किया गया है। ऐसे में आज एक उपभोक्ता को लकी ड्रॉ खुला है। जिसमें तिलहरी में रहने वाली महिला भाग्यशाली साबित हुई, उन्होंने एंड्रराइड मोबाइल फोन जीता।

जानकारी के अनुसार, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता में सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग भेजने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए लकी ड्रा खोला गया जिसमें जबलपुर संभाग के तीन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट फोन जीते। आपको बता दे, स्मार्ट फोन जीतने वालों में शहर संभाग दक्षिण जबलपुर की उपभोक्ता रेखा स्वामी, शहर संभाग छिंदवाडा के सुरेश पाठक तथा ओएंडएम संभाग जबलपुर के उपभोक्ता अनिल मेहरा शामिल हैं ।

इस दौरान मुख्य अभियंता आरके स्थापक ने बिजली उपभोक्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ लकी ड्रा उपस्थितजनों से निकलवाया। ऐसे में अधीक्षण अभियंता अशोक निकोसे, अलीम खान, सुनील त्रिवेदी, अयूब खान, सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

गौरतलब है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं के लिए सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके चलते बिजली उपभोक्ता घर बैठे अपने मीटर की रीडिंग स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से अपलोड कर वास्तविक रीडिंग का बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं।