Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश की सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। इस बार नरेंद्र मोदी यहां से तीसरी बार भारी अंतर से जीते हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी यानी सातवें चरण में वोटिंग हुई थी। आज वोटों की गिनती में नरेंद्र मोदी इस सीट से शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने इंडिया अलायंस के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को 1 लाख 50 हजार 513 मतों से हराया।
‘तीसरे नंबर पर रही BSP’
चुनाव आयोग के मुताबिक पीएम मोदी को 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को कुल 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले। बीएसपी यहां तीसरे नंबर पर रही। बीएसपी उम्मीदवार को 33766 वोट मिले। अजय राय पहले भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए।
‘2019 में पीएम मोदी को कितने वोट मिले थे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2019 में 63.62 फीसदी वोट मिले। पीएम मोदी ने सपा उम्मीदवार शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया। सपा को 18.40 फीसदी वोट मिले। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 14.38 वोट मिले।