पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, इन क्षेत्रों में दी छूट

Mohit
Published on:

कोलकाता। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी की सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में अब लॉकडाउन को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने कहा है कि मेट्रो रेल सेवा का संचालन 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा।

राज्य सरकार ने लाॅकडाउन का ऐलान करने के साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी की है। जिसके तहत राज्य में स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर पर भी 30 सितंबर तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

इसके अलावा लाॅकडाउन के दौरान सरकार ने राहत के लिए सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि 21 सितंबर से स्थानीय प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद ओपन-एयर थिएटर खोले जा सकेंगे। वहीं 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से मेट्रो रेल का संचालन शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा जिन गतिविधियों को अनलॉक 3 में खोलने की अनुमति थी वह अनलॉक-4 के दौरान भी लागू रहेगी। वहीं सरकार के नए आदेश के अनुसार 7 सितंबर, 11 सितंबर और 12 सितंबर को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

इस दौरान सरकारी कार्यालय और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, ट्रेन और हवाई यात्राओं की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। जरुरी सेवाओं को इस दौरान चालू रखा जाएगा।

जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं, दवा की दुकानें और फार्मेसी, कोर्ट, आग और आपातकालीन सेवाएं, बिजली, पानी और संरक्षण सेवाएं, इन-हाउस श्रमिकों के साथ सतत प्रक्रिया उद्योग और उद्योग, कृषि संचालन और चाय बागान संचालन, ई-कॉमर्स, पके हुए खाने की होम डिलिवरी जैसी सुविधाओं को पूर्ण लाॅकडाउन से छूट रहेगी।