PM की सुरक्षा में चूक: SC का आदेश, जांच के लिए गठित की गई समिति

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक वाले मामले में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है। वहीं, इस समिति का नेतृत्व रिटायर्ड जज इंदु मलहोत्रा करेंगी। भारत के मुख्य न्यायधीश एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और हीमा कोहली की बेंच ने यह आदेश जारी किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएम मोदी का पांच जनवरी को फिरोजपुर दौरा तय था, लेकिन सुरक्षा के कारणों की वजह से उन्हें वापस लौटा पड़ा था। वहीं, 10 जनवरी को ही सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि जांच के लिए एक न्यायिक समिति बनाई जाएगी।