मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Bahna Yojana) 8 मार्च से शुरू होने जा रही है .इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की बहनों को ₹1,000 महीना देने जा रही है. विधानसभा चुनाव के पहले यह सबसे बड़ी योजना है, जो शिवराज सरकार की दस्तक हर घर में करवा देगी. साथ ही ये महिला वोट बैंक को भी बढ़ा सकती है.
चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की है जिसमे से एक लाडली बहना योजना भी है. लाडली बहना योजना के जरिए सरकार एक करोड़ बहनों को हर महीने ₹1,000 आर्थिक मदद के तौर पर देने जा रही है. इस योजना से सरकार पर 5 साल में 60,000 करोड़ रुपए का आर्थिक भोज पड़ेगा. इस प्रकार हर साल 12,000 करोड़ रुपए सरकार को अलग से देने पड़ेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक 8 मार्च से लाडली बहना योजना शुरू हो जाएगी. इंटरनेशनल वुमन-डे यानी 8 मार्च से मध्य प्रदेश में योजना की शुरुआत करने करने के साथ ही बहनों से आवेदन मंगाए जाएंगे. आवेदन प्राप्त होने के बाद जून माह से खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. अप्रैल और मई माह तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना के जरिए सभी बहनों के खाते में सीधे राशि जमा होगी. सरकार द्वारा तैयार की गई योजना के मुताबिक जून माह से खाते में राशि आना शुरू हो जाएंगी.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत Ladli Bahna Yojana में
लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली बहनों को कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. इनमें समग्र आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र की विशेष रूप से आवश्यकता पड़ेगी, जिन बहनों का बैंकों में खाता नहीं है, उन्हें खाता भी खुलवाना पड़ेगा. सरकार की ओर से योजना का लाभ ऑनलाइन दिया जाएगा, इसलिए बैंक में खाता अति आवश्यक रहेगा.
Also Read – दिल्ली शराब घोटाला: गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने के आरोप में चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी गिरफ्तार