इंदौर के कुंदन ने आबू धाबी में आयोजित मार्शल आर्ट में ब्रांज मेडल जीता

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : थाना खजराना क्षेत्र के पीपल चौक में रहने वाले मार्शल आर्ट खिलाड़ी कुंदन सोलंकी ने दुबई के आबू धाबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जुजुत्सु डायरेक्ट कांटेक्ट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता है। कुंदन सोलंकी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से थाना खजराना स्टाफ की ओर से ₹15,000 की मदद की गई थी।आज कुंदन सोलंकी ने थाने पर आकर मिठाई खिलाकर सभी के साथ खुशियां बाटी। विदित है कि कुंदन सोलंकी 30 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं थाना प्रभारी खजराना ने उनकी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।साथ ही इंदौर की जनता से भी पूरी तरह अपील करेंगे कि इस होनहार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को सपोर्ट करें ताकि वह इंदौर का और देश का नाम रोशन कर सकें आप सभी से भी बहुत सहयोग की अपेक्षा है जिससे कि कुंदन की बात पूरे इंदौर तक पहुंच जाए।