देवास में इंदौर के राधास्वामी सत्संग की तर्ज पर बन रहा कोविड केयर सेंटर, ये होगी फैसिलिटी

Share on:

इंदौर के राधास्वामी सत्संग की तर्ज पर देवास में भी कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर 250 बेड्स वाला तैयार किया जा रहा है। जिसका काम युद्धस्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन जनरेटर की व्यवस्था भी पूरी हो गई है। जल्द ही यहां अब मरीजों की भर्ती करवाई जाएगी साथ ही इलाज भी शुरू करा जाएगा।

आपको बता दे,देवास में बन रहे इस सेंटर में 100 ऑक्सीजन युक्त और 150 नॉर्मल बेड होंगे। यहां पानी के लिए बड़े टैंक की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही देवास के औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे इस कोविड सेंटर में कोविड मरीज़ों के लिए तमाम व्यवस्था रहेगी। जानकारी के अनुसार, कोविड के बढ़ते मरीजो ने चिंताजनक स्थिति बना रखी है।

जिसको देखते हुए ये कोविड सेंटर बनाया जा रहा है क्योंकि अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है। जिसको देखते हुए अब जिला प्रशासन ने नए स्तर पर इन मरीजों के लिए व्यवस्था शुरू कर दी है। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे कोविड केयर सेंटर का युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में रेडक्रास सोसायटी देवास, नगर निगम देवास, जिला प्रशासन और इप्का कंपनी मिलकर कर रही है।

बता दे, 250 बेड के इस कोविड केयर सेंटर को इंदौर के राधा स्वामी सत्संग वालों के सेंटर की तर्ज पर बनाया गया है। ऐसे में इसमें 100 बेड ऑक्सीजन वाले होंगे तो 150 बेड नॉर्मल होंगे। यहां पर पानी के लिए एक बड़ी टंकी कोविड सेंटर के पीछे बनाई गई है। इप्का कंपनी ने ऑक्सीजन जनरेटर की व्यवस्था भी पूरी कर दी है। साथ ही ऑक्सीजन का प्लांट भी लगाया गया है। कंपनी एयर कूलिंग की भी व्यवस्था कर रही है।