Koffee With Karan 7: करण के शो में वरुण धवन का खुलासा, किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक्ट्रेस को मानते हैं अपना कंपटीशन

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 13, 2022
करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ फेन्स के बीच काफी फेमस है। शो में हर हफ्ते लोगो के फेवरेट नए नए एक्टर्स आते हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर बात करते हैं। कई बार एक्टर्स शो में कुछ ऐसा कह जाते हैं, जो वायरल हो जाता है। शो के अभी तक 10 एपिसोड आ चुके हैं और अब नए एपिसोड का भी प्रोमो भी सामने आ चुका है। इस बार शो पर वरुण धवन आने वाले है, वरुण शो में खुलासा करने वाले है की वो इंडस्ट्री में किसे अपने कंपटीशन मानते हैं।

वरुण के साथ आये अनिल कपूर

वरुण धवन के साथ इस बार अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं। प्रोमो में दोनों काफी मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, एक सवाल के जवाब में वरुण धवन ने बताया कि क्यों उनका कंपटीशन किसी एक्टर के साथ ही नहीं है। वरुण ने कहा, ‘मैं सिर्फ एक एक्टर को अपना कंपटीशन समझता हूं और वो है आलिया भट्ट। एक सोसाइटी के तौर पर हमें यह स्वीकार करना भी शुरू करना होगा कि फीमेल एक्ट्रेस भी एक्टर से बड़ी हो सकती हैं। आलिया भट्ट की फिल्मों की बड़ी ओपनिंग के साथ, एक अभिनेता होने के नाते में उनसे प्रेरणा लेता हूं और खुद भी ऐसा करने की इच्छा रखता हूं।’
Koffee With Karan 7: करण के शो में वरुण धवन का खुलासा, किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक्ट्रेस को मानते हैं अपना कंपटीशन
सोमवार को शो का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें अनिल कपूर ने अपने जवां होने के जवाब से करण जौहर की बोलती बंद कर दी थी। करण ने अनिल कपूर से पूछा कि ऐसी क्या तीन चीजें हैं, जो उन्हें जवां बनाती हैं। इस पर अभिनेता ने जवाब दिया सेक्स और फिर एकदम से कहा ये सब स्क्रिप्टेड है। वहीं, वरुण धवन भी अपने हर सवाल का जवाब अर्जुन कपूर देते नजर आए। इस पर अनिल कपूर कहते हैं, ‘मेरा भतीजा है यार।’
इसके अलावा भी प्रोमो में और भी मस्ती होती दिखाई दे रही है। वरुण धवन अपने जवाब में खुद को कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के सामने बच्चा बता देते हैं, जिसके बाद करण उनसे बार-बार यही सवाल करते है कि क्या आप उन्हें उम्र में बड़ा बता रहे हैं। शो का प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ‘