Majedar Chutkule: डॉक्टर ने पूछा चश्मा किसके लिए बनवाना हैं, स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 25, 2023

Majedar Chutkule: आज मुस्कुराना प्रत्येक मनुष्य के लिए काफी ज्यादा आवश्यक हो गया है। वहीं दिनभर की व्यस्त दिनचर्या से समय मिलने के बाद हम सभी को अपने आपको प्रसन्न और खुश रखने के लिए कम से कम पांच मिनट जरूर ही मुस्कुराना चाहिए। एक प्यारी सी स्माइल से हमारा दिनभर का स्ट्रेस उतर जाता हैं। और हम बिल्कुल तरोताजा महसूस करते हैं। इसके साथ ही हमारा माइंड आल टाइम हैप्पी रहता है और हम एकदम फिट महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी स्माइल कर सकते हैं। यहां हम आपको हंसाने के लिए हरेक दिन कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। जिन्हें पड़ने के बाद किसी के भी फेस पर स्माइल आ जाएगी।

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए।
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।

  • Offline रहता हूं तो केवल दाल, रोटी, नौकरी एवं
  • परिवार की ही चिंता रहती है।
  • Online होते ही
  • धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
  • और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
  • होने लगती है।
  1. ये वो दौर है जनाब
  2. जहां इंसान गिर जाए तो
  3. हंसी निकल जाती है।
  4. और मोबाईल गिर जाए तो
  5. जान निकल जाती है।
Majedar Chutkule: डॉक्टर ने पूछा चश्मा किसके लिए बनवाना हैं, स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल

Also Read – Salman Khan की दरियादिली देख फैंस ने की जमकर तारीफ, एक्टर ने किया कुछ ऐसा

  • एक सज्जन बता रहे थे कि
  • वो बीते 20 सालों से गीता के सुविचार सुनते आ रहे हैं…!
  • पता करने पर पता चला कि
  • गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो

पिंटू– क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?

चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था

आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।

तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी मैं तो काॅकरोच बनूंगा !
साली- काॅकरोच क्यों बनना चाहते हो
जीजा जी- क्योंकि तेरी बहन सिर्फ काॅकरोच से डरती है…
उसके बाद साली साहिबा ने ये बात अपनी दीदी को बता दी।
फिर जीजा जी चार दिन से बिस्तर पर हैं।