जाने कौन सा खास बॉन्ड शेयर करती है ऐश्वर्या रेखा के साथ, जानें क्यों मां कह कर बुलाती है एक्ट्रेस

pallavi_sharma
Published on:

अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रेखा , आज की बॉलीवुड जनरेशन के लिए रेखा एक आदर्श हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तमाम संघर्षों का सामना करते हुए करीब 180 से भी अधिक फिल्में की हैं एवं फिल्मों में अपने दमदार रोल से दर्शकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी तो किसी से छुपी नहीं है एक समय ऐसा भी था जब यह दोनों बहुत प्यार करते थे अमिताभ और रेखा का नाम एक साथ भी लिया जाता था सोशल मीडिया में अक्सर इन दोनों के बारे में चर्चा की जाती है हालांकि इनकी प्रेम कहानी काफी कंट्रोवर्शियल रही है इसीलिए अमिताभ और जया, रेखा से कभी नजर भी नहीं मिलाते वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन रेखा से करते हैं मां जैसा प्यार शायद आपको भी सुन कर हैरानी होगी लेकिन यह एकदम सच है आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको इसके पीछे की बड़ी वजह बताने जा रहे हैं।

THIS throwback letter written by Rekha to Aishwarya Rai Bachchan is sure to  warm your heart | Hindi Movie News - Times of India

ऐश्वर्या क्यों बुलाती है रेखा को मां

सोशल मीडिया में इन दिनों रेखा ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है हर कोई जानता है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन और रेखा के बीच में बातचीत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर चला करता था वहीं दूसरी तरफ अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन रेखा से मां जैसा प्यार करते हैं और उन्हें काफी सम्मान भी देते हैं वही ऐश्वर्या भी रेखा को मां कहकर पुकारती है यहां तक कि बच्चन की बहू बनने के बाद भी ऐश्वर्या रेखा को मां कहती है।

Rekha hugs Aishwarya Rai Bachchan at Kaifi Azmi's centenary celebrations -  YouTube

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही रेखा और अमिताभ बच्चन के अतीत के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन इस बारे में कभी बात नहीं करते स्टार्स होने के साथ-साथ वह यह बात भी समझते हैं कि वह उन दोनों का गुजरा हुआ कल है और उसे भूल ही जाना बेहतर होगा जहां ऐश्वर्या की तरफ से रेखा को इतना प्यार दिया जाता है तो वही रेखा भी प्यार करने में कम नहीं है और ऐश्वर्या को अपनी बेटी जैसा ही सम्मान देती है और प्यार करती है।

रेखा ने की थी ऐश्वर्या के काम की तारीफ

ऐश्वर्या को बॉलीवुड में काम करते हुए 20 साल हो गए थे, तब रेखा ने उनके लिए एक प्यारा सा खत लिखा था, जो खूब चर्चा में रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खत ऐश्वर्या की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से पहले लोगों के सामने आ गया था. रेखा ने अपने खत में उन्हें इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने की न सिर्फ बधाई दी थी, बल्कि उनकी शख्सियत के तमाम पहलुओं पर बात भी की थी. ऐश्वर्या ने फिल्मों में ग्रेस और डिग्निटी के साथ काम किया था, जिससे रेखा बहुत प्रभावित रही हैं. उन्होंने इसके लिए ऐश्वर्या की तारीफ भी की थी.रेखा ने खत में ऐश्वर्या की तारीफ में लिखा था, ‘आप जैसी महिलाएं आत्मिक सुकून में रहती हैं, जो नदी की तरह कभी भी रुकती नहीं हैं. उसे कोई नहीं रोक सकता है. उसे जहां जाना है, वह वहीं जाती है और अपनी मंजिल तक पहुंचती है. लोग आपकी बातें और काम को भूल सकते हैं, पर वे कभी नहीं भूलते कि आपने उन्हें कैसा फील कराया है.’

Aishwarya Rai addresses Rekha as 'Maa', media goes berserk - Entertainment  - Emirates24|7

रेखा ने आगे लिखा , ‘आप साहसी हैं. आपकी एनर्जी आपके कहने से पहले ही आपके बारे में बता देती है. बेबी आप बहुत आगे निकल गई हैं. आप मुश्किलों का सामना करते हुए, फीनिक्स की तरह उठ गई हैं. आपके निभाए हर रोल मुझे पसंद आए हैं, पर सबसे फेवरेट आराध्या की मां वाला रोल है. प्यार बांटती रहो और अपना मैजिक दिखाती रहो. ऐश्वर्या राय बच्चन ने बीस साल किए पूरे! आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.’