किंग चार्ल्स तृतीय को शनिवार को वेस्टमिंस्टर एब्बे में भव्य राज्याभिषेक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें शाही अंदाज में 360 साल पुराने ताज से ताजपोशी की गयी। किंग चार्ल्स ने ब्रिटेन के लोगों पर ‘न्याय और दया’ के साथ शासन करने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने की शपथ ग्रहण की।
किंग्स चार्ल्स ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं योर मैजेस्टी, उनके उत्तराधिकारी और कानून के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा। जहां सभी धर्मों और विश्वासों के लोग स्वतंत्र रूप से रह सकें। इस दौरान 1000 साल पुरानी ताजपोशी की परंपरा का पालन किया गया। वहीं इस समारोह में 21 वीं सदी की झलकियां भी साफ़ तौर पर देखने को मिली।
बता दें, किंग्स चार्ल्स के इस ऐतिहासिक ताजपोशी समारोह में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन मौजूद रहें। केटी पेरी और लियोनल रिची, हेलेना विल्किंसन वेस्टमिंस्टर एबे भी मौजूद रहे। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे।