एक बार फिर विवादों में आई Kiara Advani, एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट पर वरुण ने…

pallavi_sharma
Updated on:

एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी काफी अच्छे दोस्त माने जाते है हाल ही में उनकी फिल्म फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ को लेकर भी काफी चर्चा में बनें हुए थे। मल्टीस्टारर ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीषा पॉल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को दर्शकों के मिले जुले रिस्पॉन्स मिले थे। इसी बीच अब ​फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कियारा संग वरुण ने जो टची हरकत की है वो न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके फैंस को भी बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस वरुण की क्लास लगाते दिख रहे हैं।

फैन्स ने वरुण को सुनाई खरी-खोटी

इस मामले को लेकर फैंस वरुण धवन  पर बुरी तरह भड़क गए हैं. कियारा के साथ इस तरह से वरुण धवन का रवैया किसी को रास नहीं आया. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने वरुण से कहा है कि आप अपनी हद में रहना सीख लें. दूसरी ओर एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वरुण धवन खुद को काबू में रखना सीखिए, आपकी यह हरकत कियारा आडवाणी को भी पंसद नहीं आ रही है. आपको बता दें कि वरुण धवन ने कियारा के साथ यह बस एक मजाक के तौर पर किया था.

Varun Dhawan push Kiara Advani into pool during jug jugg jeeyo promotion video, fans furious on him Varun Dhawan: वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ की ऐसी हरकत, फैंस बोले- अपनी हद में रहो
वरुण धवन और कियारा अडवाणी के वायरल वीडियो पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वरुण और कियारा पूल साइड पर वॉक करते हुए दिख रही हैं। इसी दौरान वरुण को अचानक मस्ती सूझी और उन्होंने कियारा के ऐसा मजाक किया कि अब ट्रोल्स के निशाने पर आए। वरुण ने अचानक ही आगे चल रही कियारा को उनके कमर से पकड़ने की कोशिश की। वरुण की इस हरकत पर कियारा काफी असहज नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कियारा वरुण से कहती हैं, ‘बस करो यार।’ दोनों के लुक की बात करें तो इस दौरान कियारा व्हाइट फिटेड टॉप और पिंक ट्राउजर में बेहद प्यारी दिख रही हैं। जबकि वरुण धवन ने ब्लू डेनिम के साथ ब्लू व्हाइट स्ट्रिप्ड शर्ट पहन