Khedapati Hanuman Lok: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्राचीन समय से खेड़ापति में हनुमान का मंदिर स्थित है। यहां मंदिर में लाखों की संख्या में आस्था के साथ लोग दर्शन के लिए आते है। इस मंदिर में लोग आस्थापूर्वक अपनी मन्नतें लेकर आते है और हनुमान जी के दरबार में उनकी मुरादे भी पूरी होती है। खेड़ापति हनुमान जी को नरेला की रक्षा करने वाला कहा जाता है।
अब इस प्राचीन मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज के आधार पर इसका निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए लगभग 100 करोड़ की रुपए की लागत लगाकर इस पूरे क्षेत्र का विकसित किया जाएगा। इसमें सबसे पहले खेड़ापति कॉरिडोर बनेगा, इसमें लगभग 20 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। और 21 एकड़ क्षेत्र में मंदिर का भव्य विस्तार किया जाएगा।
खेड़ापति हनुमान मंदिर के चारों ओर पूरा मार्केट है लेकिन अब यहां हनुमान लोक बनाए जाने के कारण पुरे मार्केट को फिर से रिडिजाइन किया जाएगा। मंदिर परिसर के विस्तारिकरण की डिजाइन में खासतौर पर ध्यान दिया गया है कि विदिशा की ओर से आने जाने वाले वाहनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इसे बनाने के योजना पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। यहां पर सुंदरता और आकर्षक चीजों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जो आने वाले लोगों को आकर्षित करेगी। श्रद्धालुओं को कॉरिडोर में घूमते समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। विस्तारीकरण की इस योजना में मौजूद दशहरा मैदान को भी शामिल किया जा रहा है। महाकाल लोक के आधार पर बनाए जाने वाले हनुमान लोक को तैयार करने का उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है।