इंदौर। देश में अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता का झंडा गाड़ते हुए इंदौर ने अब धर्म के क्षेत्र में भी अपना डंका बजा दिया है। अगले माह जुलाई में आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर को न्योता मिला है। यह पहला मौका है जब इस तरह के सम्मेलन में इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को न्योता मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो 2023 का आयोजन 22 से 24 जुलाई तक वाराणसी में किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के सभी प्रमुख मंदिरों को बुलाया गया है। पूरे देश में ख्याति प्राप्त प्रमुख मंदिरों के साथ ही साथ विदेशों में मौजूद बड़े और प्रमुख मंदिर के प्रबंधन और पुजारी भी इस आयोजन में भाग लेंगे। इस आयोजन में सहभागिता करने के लिए इंदौर के लाखों नागरिकों के श्रद्धा के केंद्र खजराना के श्री गणेश मंदिर को भी न्योता मिला है।
खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है। इस अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन में खजराना गणेश मंदिर की ओर से मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट प्रबंधक घनश्याम शुक्ला तथा सहायक प्रबन्धक गौरी शंकर मिश्रा भाग लेंगे। इस सम्मेलन का एजेंडा अभी नहीं आया है। ऐसा माना जाता है कि खजराना गणेश मंदिर में जनसहयोग से जिस तरह से विकास की इबारत लिखी जा रही है, उसकी तरफ देश और विश्व के सभी मंदिरों का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।
ध्यान रहे कि खजराना गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में सेवा प्रकल्प का संचालन किया जा रहा है। यह सभी सेवा प्रकल्प जन सहयोग के आधार पर संचालित हो रहे हैं। इस मंदिर की मान्यता इतनी ज्यादा है कि बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर सिनेस्टार तक इस मंदिर पर आकर खजराना गणेश जी के समक्ष अपनी मन्नत रखते हैं। पिछले एक दशक के दौरान इस मंदिर के विकास ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
Also Read – उज्जैन कांग्रेस अध्यक्ष का ऑडियो वायरल! कहा- धार्मिक नगरी में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं, मचा बवाल
दो और मंदिरों को भी शामिल किया
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के द्वारा पहल करते हुए इस आयोजन में इंदौर के दो और मंदिर रणजीत हनुमान मंदिर तथा श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर को भी शामिल करवाया गया है। रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश गुरु को आधिकारिक तौर पर निमंत्रण भिजवाया गया है। इसके साथ ही अन्नपूर्णा मंदिर के द्वारा भी अपने मुख्य पुजारी को इस सम्मेलन में भेजा जा रहा है।