फीनिक्स सिटाडेल में 27 जुलाई को केरल के इंडी-लोक बैंड व्हेन चाय मेट टोस्ट ने दी प्रस्तुति, म्यूजिकल इवेंट बना यादगार

srashti
Published on:

फीनिक्स सिटाडेल के सिएना पियाज़ा में गूंजे व्हेन चाय मेट टोस्ट के सॉन्ग्स केरल के इंडी-लोक बैंड व्हेन चाय मेट टोस्ट ने शनिवार, 27 जुलाई को शहर के पसंदीदा मॉल फीनिक्स सिटाडेल के सिएना पियाज़ा में प्रस्तुति दी। अपने आसान बोल और खूबसूरत धुनों के लिए मशहूर इस बैंड ने ना सिर्फ खूबसूरत गाने गाये, बल्कि वहां मौजूद ऑडियंस को भी अपने साथ गवाया। खोज, मे बी, बिलीव, जॉय ऑफ़ लिटिल थिंग्स और भी ढ़ेरों गाने गाये।

इतने शानदार गानों को लाइव सुनने पर कई लोगों के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगे, पूरा सिएना पियाजा म्यूजिक और मस्ती के वाइब से भर गया था। ऑडियंस से मिली गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया को देखते हुए, व्हेन चाय मेट टोस्ट के सभी मेंबर्स बेहद खुश हुए और उन्होंने इंदौर की जनता का शुक्रिया भी अदा किया। इस म्यूजिकल शाम को एन्जॉय करने के अलावा लोगों ने फीनिक्स सिटाडेल में चल रहे, शॉपिंग फेस्टिवल और फ़ूड फेस्टिवल का भी आनंद भी लिया।