अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली है। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार शाम केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर एक शख़्स ने लिक्विड फेंकने का प्रयास किया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की वो शख़्स हाथ में एक शीशी लेकर उनकी तरफ़ बढ़ता है।
आप कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मौके पर पकड़ा
इस वीडियो में देखा जा सकता है की युवक हाथ में शीशी लेकर केजरीवाल के ऊपर कुछ स्प्रे करने का प्रयास करता है। इससे पहले की वो ऐसा कर पाता वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और पूर्व सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपी को भीड़ से बचाकर निकाला।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी हिरासत में
आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी का मेडिकल भी कराया गया है। बता दें की डॉक्टरों से उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी परामर्श किया गया है। युवक के पास से किसी भी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। फ़िलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है की आखिर उसने ऐसा क्यों किया ? क्या उसने किसी के कहने पर ये कदम उठाया ?