कलेक्टर इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं अपने स्तर पर कार्यालय को साफ-सफाई करने हेतु अभियान चलायें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा विगत दिनों प्रशासनिक संकुल एवं सेटेलाईट भवन का औचक निरीक्षण किया गया था।
Also Read – MP Weather : मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड, जानिए किस जिले में है कितना तापमान
जिसमें कुछ कार्यालयों में अत्यधिक गंदगी एवं अव्यवस्था का वातावरण परिलक्षित होना पाया गया था। कलेक्टर ने कहा है कि कार्यालय में गंदगी पाये जाने पर कार्यालय प्रमुख को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।