KBC Me Bunty wadiva : बैतूल के युवक का KBC में चयन, फ्लाइट से मुंबई जाएगा, चिचोली के असाढ़ी का है रहने वाला

Share on:

KBC Me Bunty wadiva : बैतूल जिले के चिचोली ब्‍लॉक के आदिवासी ग्राम का रहने वाला बंटी वाडि़वा कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होगा। उसका चयन केबीसी में हुआ है। वह 5 अप्रैल को मुंबई रवाना होगा। केबीसी की टीम बंटी के गांव पहुंच गई है। चयनित बंटी वाडि़वा मजदूरी करके गुजर बसर करता है। वह लगभग 9 साल से इसके लिए प्रयास कर रहा था और आखिरकार उसका चयन केबीसी के लिए हो ही गया। आदिवासी गांव असाढ़ी के युवक बंटी के चयन से न सिर्फ ग्रामीण बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है।

केबीसी की टीम पहुंची असाढी – KBC Me Bunty wadiva 

युवक बंटी 5 अगस्त को मुंबई के लिए रवाना होंगे। चयन होने के बाद केबीसी की रिसर्च टीम ग्राम असाढ़ी पहुंची है। बंटी के घर परिवार और परिस्थितियों को लेकर वीडियो शूट किया जा रहा है। टीम के कारण मीडिया एवं अन्य लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगी है। बंटी ने फोन अ-फ्रेंड के लिए गांव के ही युवक जुगलकिशोर वाघमारे का नाम दिया है।

Betul: फौजी बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को लाठी से बेरहमी से पीटा व पेशाब पिलाई , मामला दर्ज