Betul: फौजी बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को लाठी से बेरहमी से पीटा व पेशाब पिलाई , मामला दर्ज

Shivani Rathore
Published on:

Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टेमझीरा में निवास करने वाले माता-पिता को सेना में पदस्थ बेटे ने लाठी से बेरहमी से पीटा इसके बाद उन्हें पेशाब पिलाई। इतना ही नहीं कलयुगी बेटे ने पिता की मूंछ तक काट डाली। रात भर वहां अपने माता-पिता को मारता रहा जिसकी वजह से बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे इस घटना के बारे में परिजनों को पता लगा, उन्होंने घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुलताई पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मलुकचंद उनकी पत्नी मंगली बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रभु सूर्यवंशी सेना में नौकरी करता है। वह छुट्टी लेकर आया है। 10 दिसंबर को वह रात में शराब पीकर घर आया और हमें गालियां देने लगा। थोड़ी देर तक गाली देते रहा फिर अचानक उसने लाठी से हमें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बुजुर्ग दंपति प्यास से मर रहे थे, तो उन्होंने जब पीने को पानी मांगा तो बेटे ने उन्हें पेशाब पीला दिया। इतना ही नहीं रात में उनके बिस्तर पर ठंडा पानी डाल दिया।

आरोपित बेटे के खिलाफ मुलताई पुलिस ने धारा 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में पहले मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया था। फिर वहां से बैतूल रेफर किया गया है।