कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम दौर का प्रचार चल रहा है। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शानिवार को चिकमंगलुरु जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने इस चुनावी यात्रा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि हनुमान जी की जन्मभूमि पर आया हूं, जैसे हनुमान ने लंका जलाई, वैसे कांग्रेस के पापों को भी खत्म करेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath holds a roadshow in Udupi, Karnataka#KarnatakaAssemblyElection pic.twitter.com/lqLBVHWl75
— ANI (@ANI) May 6, 2023
सीएम ने कहा- कांग्रेस बजरंग दल को बैन करने की बात करती है लेकिन ये सीधा हिन्दुओं और उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है। जिसे हिन्दू कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर वाले जब सत्ता में थे, तो ये लोग PFI को बढ़ावा देते थे। उन्होंने आगे कहा सीएम ने कहा जनवरी 2024 में प्रभु श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होगा और उनका ये सेवक प्रभु हनुमान के राज्य कर्नाटक वालों को आमंत्रित करने आया हूँ।
बता दें, हाल ही में कांग्रेस ने अपना इस विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी किया है। जिसमें ये वादा किया गया है कि जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच ‘नफरत फैलाने’ वाले बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिये प्रतिबद्ध है।