दुबई में Kapil Sharma ने इसे किया ‘चीट’, भारी पड़ी यह हरकत

shrutimehta
Published on:

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को सभी कॉमेडी किंग (Comedy King) के नाम से ही बोलते है। कपिल शर्मा कब, क्या कर जाएंगे इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता होता है। हालांकि, कभी-कभी कपिल पर उनका यह मजाकिया अंदाज भारी पड़ जाता है। कपिल का अभी एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमे दिख रहा है कि उनका मजाक उनकी ही नैया डूबा दिया।

कपिल का मजाक उन्ही पर पड़ा भारी

टीवी पर अपनी कॉमेडी से सबको हसाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते है। फिलहाल कपिल शर्मा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करी है। इस वीडियो में कपिल शर्मा दुबई में लग्जरी कार में एक ग्लैमरस लड़की को लिफ्ट दे रहे हैं। कपिल ने लड़की को इंप्रेस करने के लिए लिफ्ट तो दे दी, लेकिन इसमें यहां पर बहुत बड़ा ट्विस्ट था। असल में कपिल जिस कार में बैठ कर लड़की को इम्प्रेस कर रहे थे वो कार उनकी थी ही नहीं। उसके बाद जब कपिल की वाइफ भूरी कपिल को उस लड़की के साथ देखती है तो तुरंत उनके पास आती है फिर इस बात का खुलासा होता है कि यह कार उनकी नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Also Read – इतनी खूबसूरत है एम एस धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड, आप भी देखें तस्वीरें 

कपिल जिस लड़की को घंटो से इम्प्रेस करने की कोशिश करते है उसके सामने अपनी पोल खुलते हुए देख कर वह घबरा जाते है। इसके बाद लड़की को कपिल पर ऐसा गुस्सा आता हैं कि वह उसको चाटा मार देती है। जैसे ही कपिल को चाटा पड़ता है भूरी बहुत खुश होती है और कपिल का मुंह बन जाता है। कपिल के इस वीडियो को देख कर लोग बहुत हंस रहे है और वीडियो को पसंद भी कर रहें है।

Also Read – Dharmendra को भारी पड़ी एक्सरसाइज, अस्पताल में होने पड़ा भर्ती