Jubin Nautiyal: सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी ट्रेंड पर जुबिन नौटियाल ने फेन्स से क्या कहा?

pallavi_sharma
Published on:

फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. जिसके चलते ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा है. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर जुबिन नौटियाल ने भी अपनी बात रखी है. जुबिन की गिरफ्तारी मांग इसलिए उठी है क्योंकि वह जय सिंह नाम के शख्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा हैं. जय सिंह वह व्यक्ति है जिसे देशद्रोह का आरोपी बताया जा रहा है.

गिरफ्तारी ट्रेंड पर क्या बोले जुबिन

बता दे कि जुबिन नौटियाल अपनी दमदार आवाज के लिए काफी जाने जाते हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी जादुई आवाज की वजह से जुबिन नौटियाल ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसी बिच अब जुबिन नौटियाल ने अपने गिरफ्तारी ट्रेंड के बीच एक बयान दिया है. हाल ही में जुबिन नौटियाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जुबिन ने इस ट्वीट में लिखा है कि- सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार. अगले पूरे महीने में शूटिंग के लिए यात्रा पर मौजूद रहूंगा. अफवाहों पर किसी भी तरह का कोई ध्यान न दें, मुझे अपने देश से प्यार है. आई लव यू ऑल. कुछ इस तरह से जुबिन ने अपना जवाब दिया है

Also Read – Today Gold Rate: आज नहीं बदले 10 ग्राम सोने के भाव, जाने लेटेस्ट रेट

 

जुबिन का कॉन्सर्ट हुआ केंसिल

एक म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग उठी है. कंसर्ट के ऑर्गनाइजर जय सिंह नाम के व्यक्ति है. खबरों के हिसाब से जय सिंह को सालों से पुलिस ड्रग्स तस्करी, आईएसआई आंतकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में तलाश रही है. ऐसे में फिल्ममेकर रॉकी खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि जुबिन नौटियाल का ये म्यूजिक कॉन्सर्ट काफी समय पहले ही कैंसिल कर दिया गया था. अब ये अफवाह उड़ रही है, जिस पर ध्यान न दिया जाए. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के पोस्टर पर ही जय सिंह का नाम लिखा है.