पत्रकारों ने भेजी PM Modi को ये शिकायत, मुख्यमंत्री से कि सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 6, 2022
pm modi

मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के पत्रकारों (Reporter) की तरह-तरह की दिक्कतों और उनके साथ जो हो रहे व्यवहार को लेकर मध्यप्रदेश के सबसे बड़े और सबसे पुराने पत्रकार सँगठन स्टेट प्रेस क्लब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण डॉक्टर एल मुरूगन भारत के समाचार पत्रों के ऑफिस के प्रेस पंजीयक धीरेन्द्र ओझा से लिखवाकर शिकायत करी।

Must Read : Indore : इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया आयोजन

उन्हें प्रदेश के पत्रकारों की दिक्कतों को बताते हुए तुरंत ही सुलझाने और दोषियों को सज़ा दिलवाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला महासचिव गुरशरण सिंह आहलूवालिया संभागीय अध्यक्ष राज दुबे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्रदेश में सालों से काम करते आ रहें पत्रकारों के लिए सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।