जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों पर आतंकी हमले के मामले सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. घाटी में कुछ पत्थरबाजों और भारत विरोधी तत्वों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 70 युवाओं को श्रीनगर में हिरासत में लिया गया है. एक हफ्ते में 7 लोगों की हत्या की वारदात सामने आने के बाद घाटी में कार्रवाई तेज कर दी गई है. पूरे कश्मीर में 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह में 7 निर्दोष नागरिकों को ‘लक्ष्य बनाकर हत्या’ किए जाने के बाद दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक सनसनी मची हुई है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तो गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेज दिया है.