उज्जैन SP को जीतू पटवारी का अल्टीमेटम: निर्दोषों के नाम नहीं हटाए तो कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Abhishek singh
Published on:

बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट मामले में उज्जैन के महिदपुर में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस के पदाधिकारी के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी उज्जैन पहुँच गए। इसके बाद जीतू पटवारी नेउज्जैन एसपी को चेतावनी दे डाली।

उन्होंने इस कार्रवाई को द्वेषता पूर्ण बताया और एसपी से मिलकर 24 घंटे में पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए निर्दोषों के नाम एफआईआर से हटाने की मांग की। इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दी अगर 24 घंटे में ऐसे नहीं हुआ तो इसके लिए कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी कार्यप्रणाली पूरी तरह से कमजोर हो गई है। यहां मामलों की जांच-पड़ताल किए बिना ही एफआईआर दर्ज कर दी जाती है। महिदपुर थाना प्रभारी ने भी ऐसा ही किया, जहां फरियादी द्वारा बताए गए 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि, एफआईआर दर्ज करने से पहले वायरल वीडियो की जांच कर यह सत्यापित नहीं किया गया कि जिन लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, वे वीडियो में दिखाई भी दे रहे हैं या नहीं।

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच हुए विवाद के मामले में कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दुर्भावनापूर्ण बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा की, “आप हमारे मुख्यमंत्री हैं, अच्छी सरकार चलाइए। लेकिन आपका रवैया गलत है। यदि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जाएंगे, तो कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। हम संघर्ष करेंगे और किसी भी हाल में दबेंगे नहीं।”

कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना में कांग्रेस के रणछोड़ त्रिवेदी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), नागुलाल मालवीय (सरपंच, ग्राम झारड़ा), भरत शर्मा (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, महिदपुर रोड), कमल सिंह झारड़ा (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष) और गजराज सिंह (ब्लॉक महिदपुर कांग्रेस अध्यक्ष) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।