Jio का बड़ा धमाका, लॉन्च किया सबसे सस्ता मोबाइल फोन, Facebook और WhatsApp चलाने की मिलेगी सुविधा

Deepak Meena
Published on:

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने शानदार रिचार्ज प्लान और 5G नेट स्पीड के लिए काफी ज्यादा पसंद की जाती है। यही कारण है कि जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद काफी लोकप्रिय तहसील कर ली है। अब जिओ की तरफ से हर लोग तक मोबाइल पहुंचने को लेकर भी काफी होड़ मची हुई है।

इसको लेकर जिओ की तरफ से काफी सस्ते फोन मार्केट में उतारे जा रहे हैं। ऐसे में Reliance Jio ने कुछ दिनों पहले अर्फोडेबल फोन JioPhone Prima 4G को लॉन्च किया था। बता दें कि, इस फोन की आज से बिक्री शुरू कर दी गई है। जिओ के इस सस्ते मोबाइल फोन में आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसकी कीमत केवल ₹2599 हैं।

फोन में आपको 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। जियो के इस अर्फोडेबल फोन में 320×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली टीएफटी स्क्रीन दी गई है। 3 हजार से कम कीमत में आने वाले इस 4G फोन में 1800 MAH की बैटरी है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

वहीं स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए जियोफोन प्राइमा 4G में ARM कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन में आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट है, इसी के साथ वायर्ड माइक्रोफोन कनेक्ट करने के लिए 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे खूबियां दी गई है।

इतना ही नहीं जिओ के सस्ते फोन में आप सोशल मीडिया एप्लीकेशन फेसबुक और पॉप्युलर मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप भी चला सकते हैं। आज से फोन की बिक्री Reliance Digital और JioMart की ऑफिशियल साइट पर ग्राहकों के लिए शुरू हो चुकी है।