प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। पीएम मोदी झारखंड के देवघर जिले में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे उसके बाद दोपहर तक देवघर के सुप्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उपस्थित होंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।पीएम इस अवसर पर और भी कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के दौरे से पहले ही बीजेपी नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार झारखंड से चलकर शाम तक प्रधानमंत्री मोदी बिहार पहुंचेंगे , जहाँ वे बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
Also Read-द ग्रेट खली ने मारा टोल कर्मचारी को थप्पड़, लगाया ब्लेकमैल करने का आरोप
कुल 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारम्भ
झारखंड और बिहार के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 16 हजार करोड़ रुपय है। परियोजनाएं कुछ इस प्रकार हैं, देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन – 401.03 करोड़ ,देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास – 39 करोड़ ,एम्स, देवघर – 1,103 करोड़ ,बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन – 2,500 करोड़ ,गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर 4 लेन – 1,144 करोड़, , गोरहर से खैराटुंडा 6 लेन का उद्घाटन – 1790.3 करोड़ ,खैराटुंडा से बरवाअड्डा 6 लेन का उद्घाटन – 1,332.8 करोड़, रांची-महुलिया 4 लेन का काम – 519 करोड़,चौका-साहेरबेरा 4 लेन का काम – 284.7 करोड़, बरही में नया एलपीजी प्लांट – 161.5 करोड़,बोकारो एलपीजी प्लांट – 93.4 करोड़, गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट – 866 करोड़, हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन – 35 करोड़ आदि। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अन्य योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे ,जिनमें पलमा-गुमला सेक्शन 4 लेन – 1,564 करोड़, मिर्जा चौकी-फरक्का 4 लेन – 1,302 करोड़, हरिहरगंज से परवा मोड़ 4 लेन – 1,016 करोड़, रेहला-गढ़वा बाइपास 4 लेन – 888 करोड़ आदि प्रमुख परियोजनाएं हैं। इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से दोनों प्रदेशों में विकास का मार्ग प्रशस्थ होगा और जनता को बुनियादी सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा।
Also Read-बेतहाशा महंगाई की मार झेल रहा श्रीलंका, आसमान छू रहें हैं खाद्यानों के दाम