26/11 को दोहराने की फिराक में थे मारे गए आतंकी, पीएम ने ली हाईलेवल मीटिंग

Shivani Rathore
Published on:

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में हुई मुठभेड़ के मामले में पीएम मोदी की नेतृत्व में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। जिस मीटिंग में देश की सुरक्षा के जुड़े हुए तमाम बड़े मंत्री शामिल हुए। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित दोभाल, विदेश सचिव के साथ सभी खुफिया एजेंसियों के अफसर मौजूद रहे। ऐसा बतया जा रहा है कि आतंकी 26/11 की बरसी पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

आपको बता की सुरक्षा बलों को खुफिया से इनपुट मिला था जिस के बाद पुलिस ने नगरोटा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी। पुलिस द्वारा बहुत सारे स्थानों पर नाकाबंदी लगाकर हर वाहन की कड़ी चेकिंग एवं पुछताछ चल रही थी। इसकी दौरान नगरोटा के समीप श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर सुबह 4.20 नाकाबंदी के दौरान कश्मीर की तरफ बढ़ रहे एक ट्रक को जवानों ने चेकिंग के लिए रोका। लेकिन ट्रक के रोकने के बाद ही ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया।

सुरक्षा बलों ने जब ट्रक की चेकिंग की तो ट्रक में मौजूद आतंकवादियो ने उनपर हमला कर दिया। हमला करने के बाद सभी आतंकवादी जंगल की तरफ भागे। बाद में सुरक्षा बल द्वारा सभी आंतकियो को मार गिराया गया। गोलीबारी से ट्रक में आग लग गई। उसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद भरा हुआ था