तीर्थंकर महावीर वाटिका में जैन समाज करेगा पौधरोपण

Share on:

स्वच्छता और हरियाली, हमारी पहली जिम्मेदारी इस उद्देश्य के साथ 51 लाख पौधारोपण के अभियान में समग्र जैन समाज वृक्षारोपण संकल्प बैठक का आयोजन कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में महावीर बाग़ में आयोजित की गयी।

इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये अभियान सम्पूर्ण इंदौर का अभियान बनें, ओर पौधरोपण के बाद हम उसकी देखभाल का जिम्मा भी उठाएं और प्रतिवर्ष हमें यह आयोजन कर वृक्षारोपण ही नहीं करना है उनका संरक्षण भी करना है। हमारे इंदौर शहर को हरियाली के क्षेत्र में भी नंबर वन बनाना है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण की सौगात देने के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।

समग्र जैन समाज ने संकल्प लिया है कि 14 जुलाई को रेवती रेंज में आयोजित वृहद वृक्षारोपण में सहभागिता की जाएगी ओर बड़ी संख्या में समाजजन वृक्षारोपण करेंगे और साथ ही चौबीस तीर्थंकरों को भिन्न-भिन्न वृक्षों के नीचे साधना करने के उपरांत केवल ज्ञान प्राप्त हुआ हैं, ये सभी वृक्ष भी जैन तीर्थंकर वाटिका में लगाएंगे ओर सबसे मध्य में विशाल कल्पवृक्ष भी लगाएंगे, और वृक्षारोपण ही नहीं संरक्षण का कार्य भी समाज करेगा।

इस अवसर पर अशोक बड़जात्या, विजय मेहता, दीपक जैन टीनू, डी के जैन, जिनेश्वर जैन, श्री कैलाश नाहर, पार्षद राजीव जैन,  सुशील पंड्या ,  नरेन्द्र वेद, नकुल पाटोदी, रेखा जैन, कांता भटेवरा, मंजू घोड़ावत, साधना दगड़े, किरण सिरोलिया , संगीता विन्याकया, शांता भामावत, सहित बड़ी संख्या में समग्र जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। बैठक का संचालन दीपक जैन टीनू ने किया और आभार डी के जैन ने माना।