Jabalpur News : जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मलबा धंसने की वजह से 7 मजदूर दब गए, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। बाकी 6 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि, मदन महल स्टेशन के पास शिवाजी चौक पर नाले की शटरिंग का काम करने के दौरान यह हादसा हुआ। यह पूरा हादसा आज यानी शनिवार को हुआ है। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि, प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।
#WATCH | Madhya Pradesh: Jabalpur Chief Superintendent of Police, Ritesh Kumar says, “A flyover was being constructed near Shivaji Showk & during this six labourers were buried in the debris. They have been shifted to the hospital. We have received information about one… https://t.co/zbivP4bcDw pic.twitter.com/Om2hjoh8lT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 7, 2023
यह पूरा हादसा उस समय हुआ जब फ्लाईओवर पर काम चल रहा था। मौजूदा मजदूर ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अचानक मलबा धसने की वजह से काम कर रहे हैं 7 मजदूर मालवे के साथ वहीं पर फंस गए रेसिपी के दौरान 6 मजदूर को बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक मजदूर के बदले की वजह से मौत हो गई। 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्रदेश के सबसे बड़े निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था।