IPL 2022 Mega Auction: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, जानें उनका बेस प्राइस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 1, 2022

IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फैंस के लिए एक खुश खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। ख़ास बात यह है कि, इस बार 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिसमें कई देशी और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं भारतीय टीम (Team India) के बड़े खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस बार कई बड़े नाम ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।

ALSO READ: OMG! नीचे खिसका सारा अली खान का शॉर्ट्स, कैमरा के सामने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख, तो वहीं अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इंडियन टीम के बड़े खिलाड़ियों के बेस प्राइस की लिस्ट :

चेतेश्वर पुजारा50 लाख
हनुमा विहारी50 लाख
अजिंक्य रहाणे1 करोड़
कुलदीप यादव1 करोड़
ईशांत शर्मा1.5 करोड़
वाशिंगटन सुंदर1.5 करोड़
रविचंद्रन अश्विन2 करोड़
शिखर धवन2 करोड़
श्रेयस अय्यर2 करोड़
 मोहम्मद शमी2 करोड़
उमेश यादव2 करोड़
ईशान किशन2 करोड़
युजवेंद्र चहल2 करोड़

ALSO READ: PVC Aadhar Card के रद्द होने पर ना हो परेशान, इस तरह घर बैठे करें UIDAI से आर्डर

बड़े स्टार्स पहले ही हो चुके रिटेन

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के कोर ग्रुप का हिस्सा कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन किया है। इन नामों में से कुछ ही नाम रिलीज़ हुए है। इनमे रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ रखा है। साथ ही शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या को नई टीमों ने अपने साथ जोड़ लिया है। वहीं केएल राहुल लखनऊ टीम के साथ 17 करोड़, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अहमदाबाद टीम (Ahamdabad Team) के साथ 15 करोड़ और शुभमन गिल (Shubhman gill) भी अहमदाबाद के साथ 8 करोड़ रुपये में जुड़ गए हैं।