आईफोन हैकिंग: विपक्षी नेताओं के फोन पर एप्पल ने भेजा अलर्ट, बड़े नेताओं के फोन हो रहे हैक

RishabhNamdev
Published on:

नई दिल्ली: आईफोन को सुरक्षित मानने वाले एप्पल के नेतृत्व के दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए एक खुलासा हुआ है। विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि उनके आईफोन पर एक अलर्ट मैसेज आया है, जिसमें बताया गया है कि उनके फोन को स्टेट स्पॉन्सर अटैकर टारगेट कर रहे हैं. इस बयान के बाद बड़े सवाल उठे हैं कि क्या आईफोन अब सुरक्षित नहीं रहे?*

कौन कह रहा है कि उनके आईफोन को हैक किया गया?

कई विपक्षी नेताओं ने अपने आईफोन को हैक किया गया है, इसका दावा किया है। उनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेरा, आप नेता राघव चड्ढा, और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं. उन्होंने अपने आईफोन के स्क्रीन पर आए अलर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। इस मामले में आप सांसद राघव चड्ढा ने भी कहा है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से हैकर्स द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी प्राप्त हुई है।

क्या है आलर्ट का मैसेज?

इन नेताओं के आईफोन पर आया एप्पल के आलर्ट मैसेज में कहा गया है कि हैकर उनके फोन से जानकारियों को लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैसेज में यह भी चेतावनी दी गई है कि दूर से उनके फोन के डेटा, कैमरा, और माइक्रोफोन को कंट्रोल किया जा सकता है। कैश फॉर क्वेरी केस में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मामले में कहा की -“अब तक गृह मंत्राय ने जिन भारतीयों को हैक करने की कोशिश की है, उनमें मैं खुद शामिल हूं , ये आपातकाल से भी बदतर है। ”

नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है इनके आलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेरा, आप नेता राघव चड्ढ, एईआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले में आलर्ट प्राप्त किया है और अपने आईफोन को हैक करने की कोशिश का दावा किया है. वे नेताओं के फोन पर आने वाले आलर्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है।