Interesting GK Questions: बिन खाए, बिन पिए, सबके घर में रहता हूँ, ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ, घर की रखवाली करता हूँ, दम है तो बताओ?

Shivani Rathore
Published on:
Interesting GK Questions: बिन खाए, बिन पिए, सबके घर में रहता हूँ, ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ, घर की रखवाली करता हूँ, दम है तो बताओ?

Interesting GK Questions: जनरल नॉलेज (General knowledge) जानने का कई लोगों को शौक होता है। जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल होते हैं और खूब पढ़े भी जाते हैं। सबसे ज्यादा इनको पढ़ने वालों की संख्या विद्यार्थियों की होती है। कई ट्रिकी जनरल नॉलेज के प्रश्न तर्कशक्ति बढ़ाते हैं, जबकि कई इतने रोचक होते हैं कि हमेशा याद भी रहते हैं। हम आपके लिए इन्हीं रोचक और तर्क शक्ति बढ़ाने वाले प्रश्नों को लेकर आए हैं।

Interesting GK Questions: बिन खाए, बिन पिए, सबके घर में रहता हूँ, ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ, घर की रखवाली करता हूँ, दम है तो बताओ?

DA Hike: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, DA में जल्द होगी बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

प्रश्‍न का उत्‍तर नीचे दिया गया है :-

Interesting GK Questions: करेंट अफेयर्स 2024

प्रश्न. प्रतिवर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस’ मनाया जाता है?

उत्तर: 25 जुलाई

प्रश्न. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान मिला है?

उत्तर: ‘82वां’

प्रश्न. किसने वर्ष 2024 में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत राजधानी में 64 लाख से अधिक पौधे लगाने और वितरण करने का लक्ष्‍य रखा है?

उत्तर: दिल्ली सरकार

प्रश्न. किसको सर्वसम्मति से दोबारा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की सदस्य के रूप में चुना गया है?

उत्तर: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ‘नीता अंबानी’

पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले गई माँ, नाबालिक निकली 7 महीने की गर्भवती, बेटी के साथ बाप ही कर रहा था शर्मसार करने वाली हरकत

प्रश्न. पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने किस बॉलीवुड अभिनेता के सम्मान में ‘गोल्डन coin’ जारी किया है?

उत्तर: शाहरुख खान

प्रश्न. किसको एस्टोनिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

उत्तर: क्रिस्टन माइकल

प्रश्न. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर’ भारत की ओर से सबसे ज्यादा किसमें रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है?

उत्तर: T20

प्रश्न. पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज कब से हो रहा है?

उत्तर: 26 जुलाई 2024

Interesting GK Questions: यहां उत्‍तर देखें

उत्‍तर: ताला

NEET UG Paper: टॉप 17 में विवादित सेंटर से एक भी छात्र नहीं, पहले एक सेंटर से आए थे 6 टॉपर