Indore News : पिछले दिनों बजरंग दल पर हुए लाठीचार्ज के बाद जिस तरह से थाना प्रभारी और डीसीपी पर कार्रवाई हुई उसके चलते सोशल मीडिया के माध्यम से कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों नेस विरोध जताया है। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मियों ने सोशल प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प पर स्टेटस रख विरोध जताते हुए लिखा कि ‘खाकी का भी तो मान है ना। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने पहली बार सोशल मीडिया पर इस तरह का स्टेटस लगाकर विरोध जताया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों पलासिया चौराहे पर नशा मुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर प्रदर्शन बंद करवाया गया था। इस दौरान कई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा भी गया था। इतना ही नहीं कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।
Also Read : चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी घमासान, भोपाल में लगे ‘कमलनाथ वॉन्टेड’ के पोस्टर, भड़के कांग्रेसी
हालांकि देर रात जमानत हो गई थी। ऐसे में अब सरकार भी इस मामले को लेकर एक्शन में आ गई है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि पलासिया टीआई को लाइन अटैच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं लाठीचार्ज मामले में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया को हटा दिया गया है, जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वही इस पूरे मामले को लेकर अब जानकारी सामने आई है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट मामले में एडीजी स्तर के अवसर जांच करने के लिए आएंगे जिसमें विपिन महेश्वरी का नाम भी सामने आया है आपको बता दें कि यह मामला काफी पेचीदा होता जा रहा है।