MP

Employees Leave : शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, दो घंटे कम काम करने की मिली छूट, आदेश जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 14, 2025
Employees Salary

Employees Leave : राज्य के सरकारी स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। सरकार की ओर से उन्हें काम में छूट दी गई है। ऐसे में शिक्षक और अधिकारी को 2 घंटे काम करने की अनुमति मिली है। शिक्षा विभाग की तरफ से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

गुरुवार को जारी किए गए आदेश के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आदेश से जुड़े दिशा निर्देश भी जारी किये है। शिक्षक संगठन की तरफ से यह मांग की गई थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब शिक्षक और अधिकारी 2 घंटे कम काम कर सकेंगे।

Employees Leave : शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, दो घंटे कम काम करने की मिली छूट, आदेश जारी

रमजान पर सरकार की ओर से छूट

बिहार के सरकारी स्कूल में कामकाज के लिए रमजान पर सरकार की ओर से छूट दी गई है। स्कूल में मुस्लिम शिक्षा को अधिकारी को 2 घंटे कम काम करने की अनुमति मिली है। रमजान पर शिक्षक संगठन की तरफ से यह मांग की गई थी। जिसे माना गया है।

एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति 

ऐसे में बिहार के सभी सरकारी प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक और उच्च क्रमित माध्यमिक और परियोजना विद्यालय में कार्यरत मुस्लिम शिक्षक और कर्मचारियों को रमजान की अवधि के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले आने और एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई है।

आदेश जारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को आदेश जारी किया है। इस पर प्रभावी अमल के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों को इससे निश्चित ही राहत मिलने वाली है।